वैज्ञानिक विधि से करें धान की खेती
सिद्धार्थनगर : आधुनिक व वैज्ञानिक विधि से खेती करें ताकि अधिक पैदावार मिल सके। इसके लिये शोधित व प्रमाणित बीज का ही प्रयोग करना चाहिए। खाद व कीटनाशक समय से प्रयोग करने पर ही लाभ दायक होता है।
उक्त जानकारी सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र पर किसानों की आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक डा. मारकण्डेय पाण्डेय ने दी। उन्होंने कहा कि धान के बेहन डालते समय खेत की अच्छी तरह जुताई करना चाहिए ताकि मिट्टी काफी मुलायम हो जाए। उसके बाद ही बेहन डालें ताकि पौधा मजबूत हो, पौधा तैयार होने पर अच्छी रोपाई होती है। और यह व्यास भी खूब लेता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि जब बेहन बीस दिन का हो जाये, उसके बाद खेत की जुताई कर उसमें 15 सेमी पानी भर कर रोपाई करें। उन्होंने कहा कि भूमि लाभदायक सूक्ष्म जीवों के वृद्धि के लिये भूमि का शोधन अवश्य करे। इसके लिये फास्फेटिक कल्चर 2.50 किग्रा,, एनोटोवेक्टर 2.50 किग्रा व टाइको पावडर 2.50 किग्रा इसके मिला कर एक एकड़ खेत में प्रयोग करने से अच्छी उपज होती है। करिंगन, भगेलू, अमर सिंह, जीवंत राम, राम अजोरे, फलई, राम बिलास, सत्य नरायन, मोलहू, जगत राम आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।