Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान कराएं रजिस्ट्रेशन, लें अनुदान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2015 12:05 AM (IST)

    श्रावस्ती: संकर बीज पर अब उन्हीं किसानों को अनुदान मिलेगा जो कृषि विभाग में पंजीकृत होंगे। खरीफ फसल

    श्रावस्ती: संकर बीज पर अब उन्हीं किसानों को अनुदान मिलेगा जो कृषि विभाग में पंजीकृत होंगे। खरीफ फसल के लिए अनुदानित संकर बीज केवल राजकीय कृषि भंडारों पर ही मिलेंगे। यहां किसान बीज क्रय कर कृषि विभाग में अपनी रसीद उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद अनुदान की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी। किसानों को अनुदान का लाभ मिल सके इसके लिए उन्हें कृषि विभाग में अपना पंजीकरण करवाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कृषि अधिकारी धमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अब अनुदानित संकर बीज केवल राजकीय कृषि भंडारों पर ही मिलेंगे। उन्होंने बताया कि खरीफ की बोआई के लिए राजकीय कृषि भंडारों पर विभिन्न कंपनियों के संकर बीज के स्टाल लगाए जाएंगे। कृषि विभाग में पंजीकृत किसान यहां उपस्थित होकर अपनी आवश्यकता अनुसर संकर धान एवं संकर मक्का बीच खरीदेंगे। यहां किसानों को अपने बीज की पूरी कीमत अदा करनी होगी। इसके बदले उन्हें रसीद भी मिलेगी। इस रसीद को किसान कृषि विभाग के प्रभारी को देंगे। इसके आधार पर अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाएगी। कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को अनुदान का लाभ मिल सके इसके लिए विभाग में उनका रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी किसान बंधु तीन मई तक कृषि विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सात मई तक सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर बीज कंपनियों के स्टाल लग जाएंगे।