Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग छात्रा का अपहर्ता दिल्ली में गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Sep 2014 12:25 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    शामली : नगर से नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का आरोपी बदमाश दिल्ली में पिस्टल समेत गिरफ्तार हो गया। उसके कब्जे से अपहृत छात्रा बरामद हुई है। शामली पुलिस छात्रा को लेकर लौट आई और उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है। आरोपी पर हत्या के एक मामले में मेरठ जिले में 15 हजार का इनाम घोषित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली निवासी एक नाबालिग छात्रा को चार जून को कालेज जाते समय रास्ते से अगवा कर लिया गया था। परिजनों ने शामली कोतवाली में मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी हिमाचल के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली इंस्पेक्टर आरएन सिंह यादव ने बताया कि हिमाचल को दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालात में पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से अगवा छात्रा के साथ पिस्टल भी बरामद हुई है। हिमाचल दिल्ली में ही छात्रा को बंधक बनाए था। इंस्पेक्टर के मुताबिक, हिमाचल मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। मेरठ पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा को बरामद कर शामली लाया गया है, जिसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है। इसके बाद छात्रा का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।