Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज के लिए विवाहिता को फांसी पर लटकाया

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2014 12:01 AM (IST)

    Hero Image

    शाहजहांपुर : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका दिया। मृतका के पिता ने दामाद समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। ससुराली घर में ताला बंद कर गायब हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ककौर निवासी पुष्पेंद्र की पत्‍‌नी रेशमा ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मृतका के पिता को सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम छपका दिलावरपुर निवासी रामासरे ने जैतीपुर थाने में दामाद पुष्पेंद्र, समधी बुधपाल, विवाहिता के जेठ पप्पू, पूरन, दो जेठानी तथा सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामासरे ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी करीब आठ माह पूर्व जैतीपुर थाना क्षेत्र के करकौर गांव निवासी बुधपाल के पुत्र पुष्पेंद्र के साथ की थी। ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन पुत्री को परेशान करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी पर लटका दिया गया और इसे आत्म हत्या का रूप दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष श्यामलाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि किसी बात को लेकर पति व पत्‍‌नी में झगड़ा हुआ था। जिससे क्षुब्ध होकर रेशमा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।