महिला ने खाई कीटनाशक दवा
शाहजहांपुर : रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र के मुहल्ला रेती निवासी राजकुमार बारदाने का काम करता है। शनिवार की दोपहर उसका 38 वर्षीया पत्नी अनीता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसने अपनी पत्नी को डाट दिया था। डाट से क्षुब्ध होकर उसकी पत्नी ने कीटनाशक दवा खा ली। उसकी तबियत खराब होने पर परिवार वाले उसे लेकर जिला अस्पताल गए। उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने बरेली रेफर कर दिया। अनीता ने रात आठ बजे बरेली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार वाले उसका शव लेकर देर रात घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह अपने पीछे दो पुत्र तथा दो पुत्रियां छोड़ गई है। मौत की खबर से परिवार में रोना पिटना मच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।