किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास
...और पढ़ें

शाहजहांपुर : बाइक सवार युवक ने किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया ओर जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
लखीमपुर खीरी जिले के बरबर थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय लड़की दोपहर एक बजे गंगसरा जाने के लिए राजीव चौक चौराहे पर खड़ी थी। इसी बीच एक युवक उसके पास बाइक लेकर आया। उसने किशोरी को अकेला देख पूछा कि वह कहां जाएगी। भोली भाली लडकी ने गंगसरा में बहनोई के यहां जाने की बात कह दी। बाइक सवार ने बहनोई के यहां पहुंचाने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। वह किशोरी को टकेली गांव के पास ले गया। उसने गन्ने के खेत के किनारे बाइक खड़ी कर दी। वह किशोरी को पकड़कर गलत नीयत से गन्ने के खेत में ले गया। जहां उसने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूस दिया। किशोरी ने किसी तरह अपने मुंह से कपड़ा निकाल लिया और गन्ने के खेत के बाहर शोर मचाया। किशोरी की आवाज सुनकर खेत पर काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर गए और आरोपी प्रमोद निवासी वसखेड़ा थाना पुवायां को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने किशोरी के पिता को सूचना दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले अभी तहरीर नहीं आई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।