आठ साल से ठप टेलीफोन एक्सचेंज
शाहजहांपुर : कलान गांव में बेसिक फोन शोपीस बन गए हैं। बीएसएनएल एक्सचेंज करीब आठ साल से ठप है, जिसके
शाहजहांपुर : कलान गांव में बेसिक फोन शोपीस बन गए हैं। बीएसएनएल एक्सचेंज करीब आठ साल से ठप है, जिसके कारण बीएसएनएल सेवा को ग्रहण लग गया है। मोबाइल उपभोक्ता नेटवर्क न मिलने से परेशान रहते हैं।
कानपुर-मुरादाबाद स्टेट से कुछ दूरी पर कस्बा स्थित गौतम बुद्ध आश्रम परिसर में स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज इन दिनों ठप है जो बेसिक फोन उपभोक्ताओं की मुसीबत बना है। बताया जाता है कि इस एक्सचेंज से कस्बे में 300 बेसिक फोन कनेक्शन थे। इसके साथ ही 50 पीसीओ भी इसी एक्सचेंज से संचालित होते थे, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण यह एक्सचेंज पूरी तरह ठप हो चुका है। बेसिक फोन और पीसीओ डेड हो गए। आलम यह हुआ कि एक्सचेंज बंद होने के कारण उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाने शुरू कर दिए। करीब सात पहले ताला लटक गया था। लाखों की मशीनें जंग खा रही हैं। कस्बे के मुकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि एक्सचेंज बंद होने के कारण मजबूरन कनेक्शन कटवाना पड़ा। वहीं राज कुमार सिंह बताते हैं कि जब कभी फोन करने की आवश्यकता होती थी, डायल टोन ही गायब रहती थी। इसलिए कनेक्शन कटवा दिया। संतोष सिंह टेलीफोन अक्सर खराब ही रहता था, शिकायत के बावजूद कर्मी ठीक करने नहीं आते थे और बिल आता था, मजबूरी में फोन कटवा दिया।
10 नंबर के तहत बंद एक्सचेंज
टीडीएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि कनेक्शनों की संख्या 10 से कम होने के कारण 10 नंबर नियम के तहत एक्सचेंज बंद किया गया, उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन चल रहे थे, उनको डब्ल्यूएलएल दे दिए गए वहीं ब्राडबैंड कनेक्शनधारकों को वाईमैक्स की सुविधा दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।