Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलाखों में पहुंचा देगा सिम विक्रेता

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 May 2014 12:21 AM (IST)

    शाहजहांपुर : मोबाइल सिमकार्ड लेने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। आपकी छोटी सी चूक आपको हवालात तक पहुंचा सकती है। दरअसल शहर में दूसरों की आइडी पर रेवड़ी की तरह मोबाइल सिमकार्ड बांटे जा रहे हैं। लूट के एक हाई-प्रोफाइल मामले में तफ्तीश कर रही सदर-बाजार पुलिस के हाथ सिमकार्ड में फ्रॉड के अहम तथ्य हाथ आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिमकार्ड के दुरुपयोग से अपराध में बेतहासा वृद्धि पर अंकुश के लिए दूरसंचार की सरकारी व निजी कंपनियों के नियमों में काफी बदलाव किया गया है। आइडी (परिचय पत्र) लेकर ही मोबाइल सिमकार्ड दिए जा रहे हैं। कायदों में बदलाव के शुरुआती दिनों में क्राइम कंट्रोल हुआ। लेकिन कारोबारियों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। अब वह दूसरों की आइडी पर सिमकार्ड रेवड़ी की तरह बांटने लगे हैं। खुद को बेगुनाह साबित करने को कंप्यूटर का सहारा लिया जा रहा है। मसलन फोटो से फोटो, राशनकार्ड की कॉपी तैयार कर दूसरा सिम जारी कराने की राहत तैयार करना इत्यादि। सिटी में चार युवतियों से हुई लूट मामले में फ्रॉड ने ऐसी ही करतूत की है। सर्विलांस के जरिए मोबाइल ट्रेस हुआ तो पुलिस की बांछें खिल गई। एक-दो दिन में की वारदात के खुलासे का खाकी दम भरने लगी। पुलिस सर्विलांस के जरिए गुनाह करने वाले तक पहुंची तो वह होमगार्ड निकला। पूछताछ में असलियत मालूम होने पर होमगार्ड, सब-इंस्पेक्टर दोनों चौंक पड़े। छानबीन में जानकारी हुई कि दुकानदार दूसरों की आइडी पर सिमकार्ड जारी कराकर रखे हुए है। मोबाइल को किसी के मोबाइल में लगाया बात कराई और सिम हवाले कर दिया। ग्राहक भी खुश सिम हाथ के हाथ हासिल हो गया। कुछ पलों की यही खुशी बाद में कइयों के लिए सलाखों का दरवाजा खोल देती है। पुलिस कारोबारी की निगहबानी करते हुए लुटेरे की तलाश में जुटी है। लुटेरे के हत्थे चढ़ते ही गुनाह में छोटा-बड़ा किरदार निभाने वाले सलाखों के पीछे होंगे।