डॉन एंड डोना के चार स्टूडेंट आइआइटी में चयनित
...और पढ़ें

शाहजहांपुर : डॉन एंड डोना कांवेंट के हिस्से में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इस स्कूल के चार बच्चे आइआइटी में चयनित हुए हैं। बच्चों की इस रिकॉर्ड सफलता पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। गत वर्षो में लगातार आइटीआइ व मेडिकल आदि परीक्षाओं में चयन होने वाले विद्यालय ने इस बार चार चयन देकर रिकॉर्ड कायम किया है। यह उपलब्धि उत्कर्ष गुप्त, अद्विविता अग्रवाल, गजेंद्र सिंह व दिव्यांश तिवारी के नाम रही। उल्लेखनीय है कि अद्विविता अग्रवाल ने विगत सत्र सीबीएससीई परीक्षा में विद्यालय टॉप किया था। सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के अनुज शर्मा व राशिद सर को दिया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डा. मयंक भूषण पांडेय ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।