केबीसी खेलने के लिए उमड़ी भीड़
शाहजहांपुर : एमएसएम की ओर से आयोजित केबीसी हॉट सीट पर इंट्री के लिए शहर के गांधी प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने किस्मत आजमाई। शहर में आई हॉट सीट पर बैठकर आठ लोगों को सवालों के जवाब देने का मौका मिला, लेकिन कोई भी हॉट सीट की इंट्री नहीं कर सका।
एकबारगी ऐसा लगा जैसे शाहजहांपुर की धरती पर सोनी चैनल के केबीसी शो का सेट सजा हो और हॉट सीट पर बैठकर करोड़ों जीतने की हसरत में सवालों के जवाब दिए जा रहे हो। मौका था मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शहर के गांधी प्रेक्षागृह में कौन बनेगा करोड़पति शो के बारे में जागरुकता के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति-आपके शहर' थीम एक्टिविटी का। इस प्रोग्राम में सैकड़ों युवाओं ने केबीसी हाट सीट के लिए सवालों के जवाब दिए। इंट्री करने वाले चाहतमंदों में से आठ को हाट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देने का मौका मिला। इन लोगों ने फास्टर फिंगर फर्स्ट खेला। ग्रुप इवेंट मैनेजर चंद्रहास ने बताया कि आठ प्रतिभागियों में से कोई भी सवालों के जवाब नहीं दे सका। इसके कारण यहां से किसी का हॉट सीट के लिए चयन नहीं हो सका। प्रोग्राम के नियम के मुताबिक प्रतिभागियों को दस सवालों के जवाब देने थे। ऐसा करने पर उन्हें पांच हजार नकद और हॉट सीट के लिए इंट्री का मौका हासिल होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।