प्रशांत भूषण के बयान पर अभाविप का फूटा गुस्सा
...और पढ़ें

शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गुस्सा आम पार्टी के नेता प्रशांत भूषण पर फूट पड़ा। अभाविप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता की राय से प्रशांत भूषण के चित्र पर जूता चप्पल बरसाए।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने आप नेता प्रशांत भूषण के विवादित बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए उनके ही तरीके से जनमत संग्रह कर उनके चित्र पर जूता-चप्पल की बरसात की। छोटा चौक में एकत्र अभाविप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभाविप के नगर संयोजक वैभव खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का नेता प्रशांत भूषण सत्ता के मद में चूर होकर यह बयान देते हैं। उनका विवादित बयान देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और आप नेता प्रशांत भूषण भी। वैभव खन्ना ने प्रशांत भूषण के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की।
मीडिया प्रभारी अभाविप युगेश कृष्ण ने आप नेता के बयान का सीधे तौर पर विरोध जताया और कहा कि कश्मीर से सेना हटाने का फैसला जनमत संग्रह से करने का सवाल ही नहीं उठता। पाकिस्तान और अलगाववादियों की भाषा बोलने वाले प्रशांत भूषण राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता न करें। अर्पित टंडन ने कहा कि आप नेता प्रशांत भूषण का यह बयान अलगाववादियों की तरह है। दिव्यांशु ठाकुर ने कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से पहले जानकारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में तैनात भारतीय सुरक्षा जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान प्रदर्शन में अमित रस्तोगी, शनि रावत, वैभव खन्ना, अंशित टण्डन, युगेश कृष्ण, अमित अरोरा, दिव्यांश ठाकुर, रोहित अवस्थी, भरत मिश्रा, गौरव सक्सेना, अभिषेक त्रिपाठी, सागर जावरानी, प्रशांत जावरानी, अर्पित टंडन, मितेश टण्डन, अनमोल रस्तोगी, दीप मेहरोत्रा, ऋषिराज शर्मा, स्पर्श टंडन, देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।