पुलिस ने नहीं लिखी दुष्कर्म की रिपोर्ट
शाहजहांपुर : मिर्जापुर क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण कर लिया और तीन लोगों ने असलहा के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित एसपी से मिला।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव पिहुआ के एक व्यक्ति ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 18 मार्च को वह घर पर नहीं था। उसकी पत्नी तथा पुत्र खेत पर थे और पुत्री घर पर थी। शाम को तीन लोग उसके मकान में घुस आए और उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। आरोप है कि उसकी पुत्री को तीन लोगों ने एक कमरे में बंद कर लिया और दुष्कर्म किया। उसकी पत्नी तथा पुत्र को पता चला तो थाने पर सूचना दी। पुलिस ने अगले दिन उसकी पुत्री को बरामद किया। पुलिस आरोपियों को भी पकड़कर थाने लाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। पुलिस दबाव बनाकर कह रही है कि आरोपियों से रुपये दिलवा देंगे और कोई कार्रवाई न करे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। उसने मांग की है कि रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।