यूपी के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में तो नहीं नारायण साई!
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : पूर्व साधक महिला से दुष्कर्म के आरोप में फंसे आसाराम बापू के पुत्र नारायण साई यूपी के रास्ते लखनऊ भागने की फिराक में हैं। इसीलिए वह गुपचुप तरीके से लखनऊ पहुंचे और अब बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा पीलीभीत जिले से होते हुए नेपाल में भूमिगत होने की फिराक में है। यह आशंका जताई है शाहजहांपुर के पूर्व साधकों ने।
नारायण साई के गुरुवार को लखनऊ में होने की खबर से शाहजहांपुर के साधकों में हलचल तेज हो गई। आसाराम के समर्थक साधक गुपचुप तरीके से लोकेशन लेने में जुट गए। पीड़ित परिवार समेत दर्जन भर पूर्व साधक भी नारायण साई की गतिविधियों पर नजर के लिए सक्रिय रहे। लेकिन नारायण साई की शाहजहांपुर की ओर कोई लोकेशन नहीं मिली। रेकी के प्रयास में जुटे पूर्व साधकों ने आशंका जताई कि नारायण साई गोंडा आश्रम में प्रवास के साथ ही पुलिस को चकमा देकर बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा पीलीभीत के रास्ते नेपाल जाकर भूमिगत हो सकते हैं। कुछ साधकों ने यह भी बताया कि नारायण साई का सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ में भी वर्चस्व है। इस कारण वह नैमिष में भी शरण ले सकते हैं।
आसाराम के कृत्यों से साथ छोड़ चुके साधक नारायण साई को पिता से एक कदम आगे मान रहे हैं। उनका कहना है कि यदि नारायण साई निर्दोष होते तो वह पुलिस से भागते नहीं, पुलिस को जांच में सहयोग करते।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।