मांग में सिंदूर भर अनजान शहर में छोड़ा
शाहजहांपुर : युवती को पहले प्रेमजाल में फांसकर मांग में सिंदूर सजाया उसके बाद जब जीवन भर साथ निभाने
शाहजहांपुर : युवती को पहले प्रेमजाल में फांसकर मांग में सिंदूर सजाया उसके बाद जब जीवन भर साथ निभाने का वक्त आया तो गर्भवती हालत में अनजान शहर में छोड़कर भाग गया। आधी आबादी की मदद का दम भर रही 'खाकी' से जब मदद मांगी तो थाने में रात गुजारनी पड़ी। दर्द की इंतहा में बीमारी का तड़का लगा तो आनन-फानन में महिला पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। गर्भवती की हालत फिलहाल गंभीर है। एसपीआरए आसाराम यादव ने आरोपित पति उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई की बात कही है।
रोजा के चर्च कॉलोनी निवासिनी सीतू का दर्द रुला देने वाला है। सिर से पिता का साया उठने से सीतू मां के साथ ही रहती थी। सीतू के भोलेपन का फायदा उठाते हुए कमलेश सक्सेना ने उसे प्रेमजाल में फांस लिया। सीतू की मांग में सिंदूर सजा दिया। ससुरालियों ने उसे गले लगाते हुए घर में रहने को जगह दी। आरोप है कि अचानक ससुरालियों में दहेज राक्षस ने जन्म ले लिया। बाइक के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। परेशान विवाहिता ने सौ नंबर पर डायल कर परेशानी बताई। रोजा पुलिस ने ससुरालियों से समझौता करा दिया। कुछ दिन बाद ही ससुराली फिर से बाइक की डिमांड करने लगे। सीतू को लेकर पति कमलेश लखनऊ चला गया। किराए के मकान में गर्भवती पत्नी को लेकर रहने लगा। कुछ दिन तो कमलेश सुबह घर से निकलकर शाम को लौट आता था,लेकिन दस दिन पूर्व घर से निकला तो लौटकर नहीं आया। पति का इंतजार कर परेशान सीतू दो अक्टूबर को ससुराल आ गई। आरोप है कि ससुरालियों ने घर से भगा दिया। पीडि़ता महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने समझौता कराने की बात कहते हुए उसे थाने में बैठा लिया। गर्भवती होने से कमजोर सीतू की थाने में ही हालत बिगड़ गई। नौकरी फंसते देख महिला पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।