पति समेत तीन के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर: दहेज की खातिर ससुराल वालों से तंग आकर एक युवती द्वारा मायके में आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव बड़ेला निवासी चन्द्र प्रकाश ने थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है कि उसने 22 वर्षीय पुत्री आरती की शादी तीन वर्ष पूर्व श्याम मोहन निवासी महुआ बुंदे थाना सेहराममऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के साथ की थी। उसने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। दहेज से उसकी पुत्री के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। ससुराल वालों ने उसकी पुत्री से कहा कि मायके पांच लाख रुपये लाकर दो, तब ही घर में रखेंगे। पांच लाख रुपये की खातिर उसकी पुत्री को ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे। आरोप है कि 10 जनवरी को ससुराल वालों ने उसकी पुत्री को पीटकर घर से निकाल दिया था। ससुराल वालों से तंग आकर उसकी पुत्री ने 14 जनवरी को आग लगा ली थी और 20 जनवरी को उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पति, सास ऊषा देवी तथा ससुर करूणा शंकर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।