मानसून की दस्तक से धरातल पर सब्जियां
शाहजहांपुर : मानसून की दस्तक से सब्जियों के भाव धरातल पर आ गए हैं। पालेज (बेल) तथा हरी सब्जियों के दाम 8 से दस रुपये किलो हो गए है। जबकि आलू, अरबी सरीखी सदाबहार व पहाड़ी सब्जी 30 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। आमजन भी सब्जी के भाव से संतुष्ट हैं।8 लेकिन नींबू, हरा धनिया, करौंदा, बंद गोभी, फूल गोभी की महंगाई से आहत हैं।
'जागरण टीम' ने सोमवार को सब्जी मार्केट की नब्ज परखी। सब्जी विक्रेता व ग्राहक खासकर पालेज अर्थात बेल से पैदा होने वाली सब्जियों के भाव से खासे संतुष्ट नजर आए। दरअसल गर्रा, खन्नौत, रामगंगा, बहगुल व गंगा- गोमती नदी के किनारे पालेज में सब्जियों की जमकर खेती होती है। बारिश होने पर नदियों का जलस्तर बढ़ जाता और पालेज डूब जाती। आसमान में छाए बादलों के साथ मानसून की दस्तक हो चुकी है। वैज्ञानिकों ने बारिश की संभावना जताई है। इससे पालेज स्वामी सकते हैं। नतीजतन उन्होंने संभावित नुकसान से बचने के लिए पालेज की सब्जी तोरई, लौकी, कद्दू, करेला समेत मिर्च, टमाटर आदि को बहुतायत में बाजार में उतार दिया है। ये सब्जियां पांच से दस रुपये में बिक रही है। जबकि सामान्य दिनों में इन सब्जियों के भाव दूने व तिगुने रहा करते हैं। पहाड़ों से आने वाला आलू तीस, गाजर, 60 रुपये किलो बिक रही है। इसी तरह बंद गोभी 40, शिमला मिर्च 40 से 80 तथा मटर की फली 60 रुपये किलो की दर से बिक रही है।
बारिश संग आएगी महंगाई
फोटो - 16एसएचएन 17 से 20
शाहजहांपुर : सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि बारिश के बाद सब्जियों के भाव अचानक बढ़ जाएंगे। बहादुर गंज छोटी सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता सुनील कुमार व सुशील बाबू का कहना है कि बारिश से पालेज के साथ ही निचले खेती भर जाते हैं। इससे खासकर तोरई, लौकी, करेला, टमाटर, मिर्च, धनिया आदि का टोटा हो जाता और मंहगाई बढ़ जाती है। लक्ष्मण प्रसाद बोले पहली बारिश के बाद से शुरू महंगाई एक माह के भीतर दूनी व तिगुनी छलांग लगाकर आमजन को बेहाल करना शुरू कर देगी। अनीस अहमद का कहना है कि लहसुन प्याज के दाम भी अपेक्षाकृत ठीक है। लेकिन मानसून के आने के बाद से रेट बढ़ना तय है।
इंसेट
सब्जियों के भाव पर एक नजर
करौंदा : 80 से 100, अदरक : 100 से 120, नींबू : 40 से 60, धनिया : 100 से 120, प्याज : 15 से 20, लहसुन : 35 से 40, पोदीना : 30 से 40, टमाटर : 08 से 12, वैगन : 12 से 15, भसीड़ा : 40 से 60, घुइयां : 30 से 40, करेला : 10 से 15, मिर्च हरी : 08 से 10, आलू : 20 से 30, गाजर : 50 से 60, पत्ता गोभी : 30 से 40, फूल गोभी : 35 से 45, मटर की फली : 50 से 60, तोरई : 08 से 12, भिंडी : 8 से 15 तथा करेला : 8 से 12 रुपये किलो की दर से बिक रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।