Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का मौन जुलूस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 03 Sep 2014 12:21 AM (IST)

    शाहजहांपुर : केंद्र सरकार के सौ दिन के कार्यकाल को आमजन के लिए मुसीबत भरा बताते हुए कांग्रेस ने मौन जुलूस निकाला। महंगाई के विरोध में टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा सरकार बनने के सौ दिन में महंगाई समेत अन्य प्रभावशाली योजनाओं को चलाने का वायदा किया था। लेकिन सौ दिन पूरे पर महंगाई पर अंकुश न लग पाने का विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से एसपी कालेज होते हुए टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन रूप धारण कर विरोध प्रकट किया। इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष कौशल मिश्र ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में 100 दिन में महंगाई कम कने की घोषणा की गयी थी। जो हवाई साबित हुयी। उन्होंने कहा कि महंगाई सुरसा की भांति अपना मुंह खोलते जा रही है। जिसमे आम आदमी की कमर टूट रही है। उन्होंने कहा कि सौ दिन के कार्यकाल में उपलब्धियों के नाम पर 6.5 प्रतिशत माल भाड़े14.5 प्रतिशत रेल किराया व खाद्यान वस्तुओं में 20-25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी कर दी गई। शहर अध्यक्ष तसमीम अली ने कहा कि मोदी सरकार के नाम पर हिंदुस्तान में 650 दंगे कराने की एक मात्र उपलब्धि है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, धर्मेद्र दीक्षित, पूर्व शहर अध्यक्ष शाहिद अनवर कुरैशी, सुहेल वेग, विनीत मिश्र, कृपाशंकर मिश्र, अनूप वर्मा, रजनीश गुप्ता, अश्वनी द्विवेदी, सावित्री शर्मा, रिंकू मिश्र, रवि मिश्र, मोहम्मद कैप, फुरकान अहमद कुरैशी, सरदार रविंद्र सिंह, प्रशांत कठेरिया, जगदीश कुशवाहा, सुशील दीक्षित, मनोज शर्मा, गोपाल, प्रवीन, प्रिंस श्रीवास्तव, हिंमाशु रस्तोगी, शेखर त्रिपाठी, अमरदीप बाल्मीकि, भोला, लक्ष्मीकांत, मुजीब-उर रहमान, राकेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें