Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नाट्य प्रस्तुतियों के साथ रंग महोत्सव का आगाज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2015 11:18 PM (IST)

    शाहजहांपुर: अभिव्यक्ति नाट्य मंच एवं सामाजिक संस्था मास के तत्वावधान में रंग महोत्सव द्वितीय का बुध

    शाहजहांपुर: अभिव्यक्ति नाट्य मंच एवं सामाजिक संस्था मास के तत्वावधान में रंग महोत्सव द्वितीय का बुधवार को आगाज किया गया। कलाकारों की नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। शाहजहांपुर रंग महोत्सव स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

    गांधी भवन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने मां शारदे एवं अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन ¨सह की स्मृति में मनाया जा रहा है। इस तरह के आयोजन हमें शहीदों की याद दिलाते हैं। शहीदों ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया है। हमें उनके इस बलिदान का स्मरण करना चाहिए , इसके बाद नृत्य प्रस्तुतियां हुई। रुद्र कला डांस एकेडमी की दिव्या गोयल, सान्वी वर्मा, ऐश्वर्या, श्रुति डे, यशी वर्मा, सारिका रंजन ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बेला थिएटर की ओर से हाय पैसा हाय, मंच आप सबका की ओर से भूखे नागरिक, नाट्य चक्र की ओर से सृष्टि व तनकी सांस्कृतिक साहित्यिक संस्था की ओर से ¨सहासन खाली है नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसे दर्शकों की जमकर सराहना मिली। संचालन गोपाल जोशी व शमीम आजाद ने किया। आयोजन में अजय मोहन शुक्ल, प्रशांत कठेरिया, दिव्यांशु, रिजवान, अतीक रहमान, प्रवीण गौड़, शिवा सक्सेना, विपिन मौर्या, गुलशाद, रिषीकांत, विकास भारती, शिवम् श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी शिवम् श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें