चार नवंबर से ट्रैक पर दौड़ेगी डीएमयू
सम्भल । काफी दिनों से सम्भल मुरादाबाद रेल ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने के इंतजार कर लोगों को जल्द ही खुशी म
सम्भल । काफी दिनों से सम्भल मुरादाबाद रेल ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने के इंतजार कर लोगों को जल्द ही खुशी मिलेगी वाली है। क्योंकि नवंबर माह के पहले सप्ताह में ही सम्भल ट्रेक में डीएमयू ट्रेन दौड़ेगी। जिससे लोगों को मुरादाबाद आने जाने की सुविधा प्राप्त होगी।
यहां बता दें कि सम्भल व मुरादाबाद के लिए रेलवे लाइन तो है लेकिन उस पर मात्र एक ही ट्रेन दोपहर बाद चलती है। उसकी भी रफ्तार इतनी कम है कि वह मुरादाबाद से सम्भल आने में कई घंटे लगा देती है। जिस कारण लोग उसमें सफर करना पसंद नहीं करते है लेकिन अब चार नवंबर से लोगों को मुरादाबाद जाने के लिए नई सुविधा प्राप्त होने वाली है। क्योंकि चार नवंबर से सम्भल मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर डीएमयू ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी। जो दिन भर में मुरादाबाद से सम्भल तीन बार आएगी और दोपहर में पहले से चल रही ट्रेन भी चलेगी। ऐसे में लोगों को मुरादाबाद जाने के लिए सुविधा प्राप्त हो जाएगी। उधर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की इसी खुशी में एक बैठक पूर्व विधायक सत्यप्रकाश गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि चार नवंबर से शुरू हो रही ट्रेन के शुभारंभ के साथ-साथ सांसद द्वारा सम्भल के लोगों को दिए गए रेल के तोहफे की प्रचार प्रसार किया जाएगा। महेश गुप्ता ने कहा कि सांसद द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास के प्रयास किए जा रहे है। जो कार्य सांसद सत्यपाल सैनी ने किया है उसे पहले कोई नहीं कर पाया। इस दौरान सौरभ अग्रवाल, पंकज गुप्ता, संजय सांख्यधर, समीर गुप्ता, संजीव अग्रवाल मौजूद रहे। दूसरी तरफ मानव विकास जन सेवा समिति के कार्यकर्ता डॉ. नाजिम के नेतृत्व में पाकबड़ा जाकर सांसद सत्यपाल सैनी से मिला। जिसमें उनसे निवेदन किया गया कि चार नवंबर से शुरू हो रही ट्रेन का शुभारंभ मुरादाबाद से न करके सम्भल रेलवे स्टेशन पर करें। जिसमें समिति सांसद का स्वागत कर सके। निवेदन के बाद सांसद ने शुभारंभ सम्भल से करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सफदर अल्वी, छोटे, मुहम्मद असलम, रेहान, मुहम्मद रफत, जमीलुर्रहमान, महावीर यादव, शेख निहाल, भूरा अल्वी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।