Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    असमोली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 Jan 2015 11:29 PM (IST)

    सम्भल : विकास विकलांग सेवा समिति के लोगों ने मंगलवार को शंकर चौराहे पर एकत्र होकर कारवाई न करने पर अ

    सम्भल : विकास विकलांग सेवा समिति के लोगों ने मंगलवार को शंकर चौराहे पर एकत्र होकर कारवाई न करने पर असमोली पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जिसमें वक्ताओं ने कहा समिति के सदस्य बब्लू की 14 जनवरी को रात के समय कुछ लोग चोरी से भैस खोलकर ले जा रहे थे। जब ही बब्लू की आंख खुल गई और भैस चुराने वाले लोगों को पहचान जिसकी नामदर्ज तहरीर थाना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने केस को गोलमाल करते हुए मात्र एक आदमी को दफा 25 में जेल भेज दिया बाकी लोगों को बिना कारवाई के ही छोड़ दिया। उन्होंने कहा विकलांगों के साथ पुलिस ऐसा करती रहीं तो विकलांग घर से बेघर घर हो जायेंगे उन्होंने माग की बाकी लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ चोरी की रिर्पोट दर्ज की जाये नहीं तो समिति आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान सैयद असलम, आस मोहम्मद, रिकी, रेखा वर्मा, मनवीर, हनीफ, कुसुम, संगीता चौधरी, जामिन अली, रेखा वर्मा, मंगल सिंह, निर्दोष आदि रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें