सहारनपुर में मुर्गे ने चोंच मार-मार कर ले ली ढाई साल के बच्चे की जान
सहारनपुर के गांव खुशहालीपुर कलां में दोपहर मुर्गे ने चोंच मार कर महकार सिंह के ढाई साल के बच्चे को मार डाला। वह मजदूरी पर गया था। ...और पढ़ें

सहारनपुर (जेएनएन)। सहारनपुर के गांव खुशहालीपुर कलां में बुधवार दोपहर मुर्गे ने चोंच मार कर ढाई साल के बच्चे को मार डाला। गांव का महकार सिंह मजदूरी पर गया था। घर में पत्नी ललिता व पांच साल का बेटा रोहन, ढाई साल का कालू व एक साल की बेटी दीपू थी। दोपहर में खेलते-खेलते कालू मुर्गे पालने वाले पड़ोसी के आंगन में चला गया।
तस्वीरों में देखें- यूपी में पहली बारिश में भरा पानी
दोपहर को दूसरे नंबर का बेटा कालू (ढाई वर्ष) खेलता हुआ पड़ोसी के घर जा पहुंचा। कुछ देर बाद कालू के जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चे की मां पहुंची तो देखा पड़ोसी का पालतू मुर्गा बच्चे के सिर पर चोंच से लगातार वार कर रहा था।
मां ने भागकर बच्चे को छुड़ाया। खून से लथपथ बच्चा अब तक बेहोश हो चुका था। अन्य परिजन बच्चे को लेकर छुटमलपुर स्थित अस्पताल पहुंचे, मगर बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।