अधर्म पर धर्म की जीत के साथ ही धू-धू कर जला रावण
...और पढ़ें

सहारनपुर : विजय संग्राम के दौरान नगर की विभिन्न रामलीलाओं में राम रावण के बीच हुए भयंकर संग्राम के बाद अधर्म पर धर्म की जीत हुई। साथ ही रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतले धू-धू कर जल उठे।
नगर में करीब एक दर्जन स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया। भव्य शोभायात्राओं की छटा देखते ही बनती थी। श्री रामलीला भवन में प्रधान विनय जिंदल व मनोज गोयल ने भगवान के स्वरूप राम लक्ष्मण के साथ दशहरा पूजन किया। अपराहन श्री रामलीला भवन से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मोरगंज, चौक फव्वारा, बड़तला यादगार होते हुए बेहट बस स्टैण्ड स्थित श्री रामलीला ग्राउंड पहुंची। शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वज, चार ढोल, कमेटी का बैनर, चार घोड़े, चौपहियां गाड़ी पर गणेश प्रतिमा व एक बग्गी में मां दुर्गा विराजमान थी। दूसरी बग्गी में मां सीता विराजमान थी। एक हाथी पर लाइफ ओके के सीरियल महादेव में महादेव की भूमिका निभाने वाले टीवी कलाकार मोहित रैना विराजमान थे। दूसरे हाथी पर रावण तथा अंतिम छोर पर भगवान श्री राम लक्ष्मण व हनुमान विराजमान थे। श्रद्धालु छतों से नौरतों व पुष्पवर्षा कर रहे थे। बाद में रामलीला ग्राउंड में राम रावण का भीषण युद्ध हुआ तथा रावण, मेघनाद तथा कुंभकरण के पुतलों को आग के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज, प्रधान विनय जिंदल, डीएम अजय सिंह, एसएसपी डीसी मिश्रा, सतीश यादव, डा. नीरज शुक्ला, विधायक राघव लखनपाल शर्मा, रजनीश गुप्ता, सचिन गुप्ता, प्रवीण सेठ, कुलदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब के तत्वावधान में विजय दशमी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। अंबाला रोड से आरंभ हुई शोभायात्रा में पंजाब व हरियाणा की अनेक झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी थी। एक बग्गी पर रावण व दूसरी पर प्रभू राम लक्ष्मण की छटा निराली थी। शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधीपार्क पहुंची और युद्ध के बाद रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। इस अवसर पर कमीश्नर सुधीर श्रीवास्तव, डीआईजी बीएन सिंह, डीएम अजय सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा प्रधान जोगेन्द्र कुमार, प्रमोद वत्स, गुरदीपसिंह बाबा, विजय गांधी सुभा, दुआ आदि अनेक उपस्थित थे।
श्रीकृष्णा राम नाटक क्लब जुबली पार्क के तत्वावधान में निकाली गई। मुक्ति संग्राम जुलूस जुबली पार्क से आरंभ होकर श्री राम चौक, मटिया महल, नवाब गंज होता हुआ राजकीय क्रीड़ा स्थल पहुंचा जहां रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों को अग्नि को समर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रधान महेन्द्र तनेजा, विवेक दुआ, जितेन्द्र लांबा, राजकुमार नरूला, रम्मी धवन, साजन गंगा, विशंभर नाथ बजाज आदि का योगदान रहा। उत्तर रेलवे नाटक क्लब के तत्वावधान माल गोदाम रोड पर दशहरा उत्सव का शुभारंभ समाजसेवी दर्शन लाल टक्कर ने किया ध्वजारोहण शिवराज सिंह तथा दीप प्रज्जवलित गौतम शंकर, मिलन मेहता, संदीप शर्मा व विमल विरमानी ने किया। बाद में राम रावण संग्राम के बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर यतिन्द्र अग्रवाल, राजकुमार मक्कड़, प्रदीप सचदेवा, संजीव शर्मा, भारत कर्णवाल आदि का योगदान रहा। भारतीय कला मंच रामलीला सभा के तत्वावधान में दशहरा महोत्सव उत्साह से मनाया गया। गोविंद नगर में शोभायात्रा का उद्घाटन समाजसेवी रविन्द्र कपूर ने किया। अनेक झांकियों व बैंड बाजों के साथ विभिन्न मार्गो से होती हुई शोभायात्रा मैदान मे पहुंची जहां रावण व कुंभकरण के पुतलों को अग्नि के हवाले किया गया। इस अवसर पर राजीव कांबोज, नरेन्द्र शर्मा, वरुण शर्मा, सर्वजीत सिंह, सुरजीत वालिया, आदि का योगदान रहा। श्री आशुतोष मंदिर रामलीला समिति के तत्वावधान में दशहरा महोत्सव उत्साह से मनाया गया। पं. गोविंद देव वशिष्ठ के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर संजय भसीन, केके श्रीवास्तव, विजय भाटिया, सोनी छाबड़ा, वाणी वंदना, अवधेश वशिष्ठ, एमपी सिंह चावला आदि का योगदान रहा।
-------------------
मुस्लिमों ने किया शोभायात्रा का स्वागत
सहारनपुर : श्री कृष्णा राम नाटक कल्ब जुबली पार्क की शोभायात्रा का चौकी सराय पर खलीफा परिवार व मुस्लिम समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया गया। साथ ही झांकियों व बैंड आदि को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर खलीफा गुफरान, हाजी जहूर, खलीफा जिशान, खलीफा शरीफ, अहमद उमर, नदीम, फैसल, दानिश, जमीर आदि उपस्थित थे।
---------------------
यातायात व्यवस्था हुई बेहाल
सहारनपुर : दशहरे पर मुक्ति संग्राम के लिए निकाली जा रही शोभा यात्राओं के दौरान रूट डायवर्जन करने के बावजूद यातायात व्यवस्था बेहाल हो गई। अनेक स्थानों पर जाम लगा रहा तथा घंटाघर, प्रताप मार्किट, नेहरू मार्किट अंबाला रोड पर देर रात तक वाहन निकल नहीं पा रहे थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।