Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भव्य होंगे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम

    सहारनपुर : गणतन्त्र दिवस पर 26 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों पर प्रात 8.30 राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा

    By Edited By: Updated: Tue, 29 Dec 2015 11:40 PM (IST)

    सहारनपुर : गणतन्त्र दिवस पर 26 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों पर प्रात 8.30 राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिलाधिकारी पवन कुमार ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न सामाजिक एवं स्वयं संस्थाओं को कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रात:6 बजे जनक नगर स्थित गांधी आश्रम से प्रभातफेरी प्रारम्भ होगी जो साढे 6 बजे घंटाघर पहुंचेगी। इसके बाद नेहरु माकर्ेंट, शहीद गंज चौक फव्वारा, पंसारी बाजार, सर्राफा बाजार, चौकी सराय, लोहानी सराय व फायर ब्रिगेड से होकर गांधी पार्क में सम्पन्न होगी। प्रभात फेरी के दौरान पंसारी बाजार स्थित शहीद स्मारक पर स्वतन्त्रता के अमर शहीदो को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। शहीद स्मारक पर सफाई एवं फूल-मालाओं आदि की व्यवस्था उप नगर आयुक्त नगर निगम सहारनपुर की ओर से की जाएगी। गांधी पार्क में ध्वजारोहण प्रभातफेरी के समापन के पश्चात किया जाएगा तथा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।कार्यक्रम में अतिथिगण एवं आयोजक के लिये जलपान की व्यवस्था नगर निगम सहारनपुर की ओर से की जाएगी तथा प्रभात फेरी में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए फल एवं मिष्ठान की व्यवस्था की जाएगी। सरकारी कार्यालयों पर सुबह साढे 8 बजे तथा शिक्षण संस्थाओं में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। शहर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं के माल्यार्पण के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानपूर्वक, माला, मिठाई एवं शाल देकर सम्मानित किया जाएगा। जनमंच गांधी पार्क में सायं 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

    बैठक में एसएसपी आरपीएसयादव, नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, एडीएमई ओपी वर्मा, एडीएमएफ सैयद निजामुद्दीन, नगर मजिस्ट्रेट आरके गुप्ता, सभी एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी सहित पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सरफराज खान, जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, चिरंजीलाल पंत, नदीम अख्तर, हामिद सलीम आजाद, आमिर खान, मौलवी फरीद, मनीष, आरिफ, शीतल टण्डन, कृष्ण लाल ठक्कर, विवेक मनोचा, अनिल भारद्वाज, राधेश्याम नारंग, मुंशी अफजाल, दीनानाथ शर्मा, अहमद उमर फरीदी, ब्रित चावला, मो. अकमल खां, रामराजीव ¨सघल आदि रहे।

    -गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे किया जाएगा तथा अंध विद्यालयों में फल वितरण किये जाएंगे।

    - जनपद में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

    -गणतंत्र दिवस पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

    -गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नारी निकेतन-फतेहपुर (छुटमलपुर) में फल वितरण का कार्यक्रम सर्वोदय कल्याण समिति की ओर से किया जायेगा।

    -नगर के तीनों कुष्ठ आश्रम में निवास करने वाले कुष्ठ रोगियो को 26 जनवरी को दोपहर 11 बजे सादा खाना दिया जाना है।

    - इन कुष्ठ आश्रमों में तथा आश्रम के आसपास सफाई आदि की व्यवस्था नगर आयुक्त नगर निगम सहारनपुर से सुनिश्चित की जाएगी।

    - गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन सहारनपुर में पुलिस परेड का आयोजन किया जायेगा। पुलिस परेड 9.00 बजे आरम्भ होगी।

    - क्रास कन्ट्री रेस अम्बेडकर स्टेडियम गांधी पार्क में आयेाजित की जाएगी।

    - मानव मन्दिर में फल वितरण का आयोजन महात्मा गांधी विचार मंच की ओर से किया जाएगा।