कारनामा : एक समय पर एक ही मार्ग पर चला दी दो-दो ट्रेन
सहारनपुर : त्योहारों के सीजन में यात्रियों को रेल सुविधायें देने का दंभ भरने वाले रेलवे को अपनी ट्रेनों के संचालन के बारे में ही जानकारी नहीं है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन में अब एक ही मार्ग पर एक ही समय पर दो-दो ट्रेनें संचालित कर दी गई है। जिसका कोई लाभ यात्रियों को मिलने वाला नहीं है तथा रेलवे को नुकसान होने के आसार बनते जा रहे है।
रेलवे ने त्योहारों के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही विभिन्न मार्गो पर कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। जिनमें से तकरीबन सभी ट्रेनों का संचालन शुरु भी हो गया है। इन्हीं ट्रेनों की नई सारणी के अनुसार रेलवे ने सहरसा से अंबाला व अंबाला से सहरसा के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली दो नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु किया है। खासबात यह है कि इन ट्रेनों का आवागमन का जो समय निर्धारित किया गया है वह दो अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का भी है। यानि एक ही मार्ग पर दो-दो एक्सप्रेस ट्रेनें एक साथ ही रवाना हो रही है। रेलवे ने सोमवार व वृहस्पतिवार को गाड़ी संख्या 04914 सहरसा से अंबाला के बीच संचालित की है। इस ट्रेन का सहारनपुर आगमन समय सुबह 11.35 बजे व प्रस्थान 11.45 है। यही समय इसी मार्ग पर संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12358 सियालदाह से अमृतसर एक्सप्रेस का है। गाड़ी संख्या 04913 अंबाला से सहरसा एक्सप्रेस जोकि बुधवार व शनिवार को संचालित की गई है। इसका सहारनपुर आगमन समय दोपहर 3 बजे व प्रस्थान 3.15 बजे है। यहीं समय इसी मार्ग की 19325 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस का है। विशेष बात यह है कि रेलवे ने सहरसा से अंबाला के बीच अप व डाउन की जो ट्रेनें संचालित की है तथा इंदौर एक्सप्रेस व अमृतसर सियालदाह स्पेशल चारों ही सप्ताह में दो दिन है तथा दोनों के दिन व समय एक ही है। ऐसे में यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का लाभ मिलने वाला नहीं है। हद तो यह है कि रेलवे को अपनी ही ट्रेनों के संचालन के बारे में सटीक जानकारी नहीं है। इस बारे में अंबाला डिवीजन के डीआरएम अनिल कठपाल का कहना है कि ट्रेनों के संचालन की जिम्मेदारी मुख्यालय की है, इस बारे में वह कुछ नहीं बता पायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।