Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीपीटीएम के रेल बोर्ड सदस्यों के साथ दौरे से हड़कंप

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Oct 2013 03:18 AM (IST)

    सहारनपुर : उत्तर रेलवे के सीपीटीएम(चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर) के रेल बोर्ड सदस्यों सहित सहारनपुर निरीक्षण के लिए आने की सूचना पर हड़कंप मच गया। रेल अधिकारी आनन फानन में रेलवे स्टेशन की तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने जुट गए तथा स्टेशन परिसर चकाचक नजर आने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को उत्तर रेलवे के सीपीटीएम वी शंकर रेल बोर्ड सदस्यों के साथ जैसे ही दिल्ली डीआरएम इन्सपेक्शन कार से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां अंबाला व सहारनपुर रेल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों से मुलाकात कर सीपीटीएम तुरंत ही किसी अन्य स्थान पर मिटिंग के लिए चले गए बाद में रेलवे स्टेशन आकर कई स्थानों का निरीक्षण किया। रेल अधिकारियों के मुताबिक सीपीटीएम का रेल बोर्ड सदस्यों के साथ दौरा फ्रेट कारीडोर मार्ग बनाने को लेकर था। इसी कारण पूरी टीम दिल्ली से डीआरएम इंस्पेक्शन कार से सहारनपुर तक आए थे। बताया गया है कि फ्रेट कारीडोर सहारनपुर से वाया तल्हेड़ी निकाला जाना है जिसको लेकर रेल अधिकारी माथा पच्ची करने में लगे है। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही खानपान सेवा केन्द्रों को व्यवस्थित कर दिया गया था। स्टेशन के तमाम वेंडर व रेल कर्मचारी फुल यूनिफार्म में नजर आ रहे थे। इस अवसर पर डीएफसी सुरेश कुमार, रेल बोर्ड सदस्य नीरज कुमार, अंबाला डिविजन के सीनियर डीओएम नरसिंह, वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अरविंद शर्मा, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी, भरत सिंह सहित अनेक दिल्ली व अंबाला डिविजन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर