सामूहिक सूर्य नमस्कार यज्ञ में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल
सहारनपुर : स्वामी विवेकानंद की सार्धशती के उपलक्ष्य में कई स्कूल-कालेजों में सामूहिक सूर्य नमस्कार यज्ञ आयोजित किए गए। यज्ञ में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
सोमवार को बाबा लाल दास रोड स्थित स्कूल में स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति के समारोह का शुभारंभ पद्मश्री योगी भारत भूषण व आरएसएस के सह क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख जगदीश ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विभाग प्रचारक वेदपाल ने बताया कि सूर्य नमस्कार एक ऐसा साधन है, जिससे हम कम समय में अधिक व्यायाम कर शरीर को स्फूर्तिवान बना सकते हैं। विद्या मंदिर के कक्षा 6-7 के छात्रों ने खड़े योग एवं तिष्ठ योग प्रस्तुत किए। स्वस्तिश्री, रोनिता, अंजली, प्रीति त्रिपाठी, प्राची शर्मा, रूपाली, शीतल, आंचल, रीतिका, करिश्मा ने समूह गान प्रस्तुत किया। शिशु मंदिर के छात्रों ने रिबन योग एवं पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संचालन राकेश गोयल के साथ मयंक यादव, सौरभ गौतम व मोनिका ने किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोक चंद गुप्त, जबर सिंह, विभाग संघ चालक रमेश चन्द्र जैन, आदर्शवीर वर्मा, शिव कुमार गर्ग, अखिलेश मित्तल, विनोद माहेश्वरी, राजीव अग्रवाल, पवन गुप्ता, पुष्पेन्द्र जैन, वेदप्रकाश गुप्ता, बंशीधर शर्मा, जगदानंद शर्मा, डा.अमिता बंसल, डा.डीपी गोयल, राजेश जैन, मंजू शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा लार्ड महावीरा एकेडमी, सरस्वती विहार सीनियर सेकेंड्री स्कूल, गुरू नानक इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, प्रभु आश्रित कन्या जूनियर हाईस्कूल, स्वामी रामतीर्थ पब्लिक स्कूल, स्वामी तुरियानंद हाईस्कूल, जय हिंद पब्लिक स्कूल, श्री अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अंबेहटा में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किए गए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।