Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना तबादला खुद कर सकेंगे शिक्षक : दिनेश

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 09:59 PM (IST)

    प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक अपना तबादला खुद कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ऐसी नीति बनाने जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपना तबादला खुद कर सकेंगे शिक्षक : दिनेश

    रामपुर (जेएनएन)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक अपना तबादला खुद कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ऐसी नीति बनाने जा रही है। प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 65 हजार शिक्षक जरूरत से ज्यादा हैं, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में तमाम पद खाली पड़े हैं। सरकार इस विंदु पर भी विचार कर रही है कि बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को माध्यमिक में लगाया जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: विश्वास भरी योगी सरकार के उपलब्धि भरे 100 दिन के दावे

    उपमुख्यमंत्री आज रामपुर में थे। वह जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। उन्होंने जिला योजना की बैठक के जीएसटी की गोष्ठी में शिरकत की। फिर पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। इसके बाद मीडिया से कहा कि प्रदेश सरकार राजकीय कालेजों की हालत सुधारने के लिए नई नीति बनाने जा रही है। जहां खाली स्थान होगा, उसके लिए शिक्षक खुद आनलाइन आवेदन करेंगे और सिस्टम से पास होते हुए खुद ही उनका तबादला हो जाएगा। शिक्षकों को अफसरों और नेताओं के यहां चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।