नशे के खिलाफ राहुल गांधी ब्रिगेड ने निकाली रैली
रामपुर। अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड उत्तर प्रदेश ने नशा किए जाने के विरोध में रविवार को शहर में
रामपुर। अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड उत्तर प्रदेश ने नशा किए जाने के विरोध में रविवार को शहर में रैली निकाली।
राहुल गांधी ब्रिगेड के बैनर तले युवा रविवार को मुहल्ला दरोगा महबूब जान में एकत्र हुए। उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान पर चर्चा की। बाद में रैली निकाली। उनके हाथों में नशे से नुकसान और नशा छोड़ने की अपील लिखी तख्ती थीं। युवाओं ने रैली निकाल नारेबाजी कर नशा विरोधी संदेश दिया। उनका कहना था कि नशा धीरे-धीरे जिंदगी खत्म कर रहा है। बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू, शराब आदि का नशा सेहत के लिए नुकसान देता है। इससे फेफडे़ खराब होते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो जाती है। इसलिए नशे का इस्तेमाल हरगिज नहीं किया जाना चाहिए। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष सैयद विक्की मियां ने कहा हर व्यक्ति को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा जवानी को खत्म कर देता और इंसान इसकी आदत डाल ले तो जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है। अपनी जिंदगी की सुरक्षा व्यक्ति खुद कर सकता है।
रैली में मोहम्मद आसिफ, राशिद मियां, अनस, मशकूर, मोहम्मद असद, आरिश, मोहम्मद मियां, मोहम्मद अनस, असद अली अमान, विपुल, सलमान, सऊद, फरीद खां आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।