Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारी भत्ता के लिए 648 ने जमा किए आवेदन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Sep 2012 01:08 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    रायबरेली, कार्यालय संवाददाता : बेरोजगारी भत्ते के लिए शुक्रवार को सेवायोजन कार्यालय में लाभार्थियों का पूरे दिन जमावड़ा रहा। आवेदक सुबह से ही लाइन में लग गए। देर शाम तक पंजीकरण का काम चलता रहा। इस बीच कई बार स्थिति तनावपूर्ण भी हुई। कई बार पुलिस ने आवेदकों को दौड़ाया। पूरे दिन में साढे़ सौ से अधिक आवेदकों ने पंजीकरण कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को बेरोजगारी भत्ता फार्म के जमा करने के लिए परिसर में चार काउंटर खोले गए। व्यवस्था उस समय चरमरा गई जब भीड़ एकाएक बढ़ गई। एक आवेदन पत्र जांचने में बीस मिनट से अधिक समय लगने की वजह से सैकड़ों लड़के व लड़कियां बिना फार्म जमा किए ही घर वापस चले गए

    बीस रुपये तक बिका आवेदन फार्म

    सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारी भत्ते का फार्म पंद्रह से बीस रुपए तक बिका वहीं दलालों ने अंदर जाकर अपनों का काम फिट कराया। एक एक फार्म के लिए जद्दोजहद कर करती रहीं। महिलाओं के तीन काउंटर लगाए गए। इसके बाद भी भीड़ कम नही हुई। शोर-शराबा बढ़ने पर जिला सेवायोजन अधिकारी पीएस शुक्ला केबिन से उठकर चले गए। उनकी जगह पर सहायक सेवायोजन अधिकारी डाक्टर आनंद स्वरूप पांडेय ने व्यवस्था संभाली लेकिन बरसात शुरू हो जाने से मची अफरातफरी के बीच लाइन टूटी तो लाइन के बीच दूसरों ने घुसकर जगह बनाई जिस पर बवाल हो गया। सुरक्षा की जिम्मा संभाल रहे दो डंडाधारी पुलिस के जवानों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ देखकर शांत हो गए। समझाने पहुंचे एक दरोगा जी को लोगों ने जमकर हड़काया जिस पर वे वहां से निकल भागे।

    भीड़ अधिक काउंटर कम

    सेवायोजन कार्यालय में वहां के अधिकारियों ने जो व्यवस्था की थी वह पर्याप्त नही थी। कई कर्मचारी ऐसे थे जो परिसर में अपने चहेतों के फार्म जमा करवाने के लिए अंदर बाहर आ जा रहे थे। वहीं महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक होने की वजह से उनके काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाहर से लगाए गए कर्मचारियों ने एक फार्म पर बीस मिनट लगाकर सारी व्यवस्था ध्वस्त कर दी। जिला सेवायोजन अधिकारी पी एस शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को महिलाओं के 184 तथा पुरुष वर्ग से 500 ने फार्म जमा किए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर