Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    13 अरब 31 करोड़ से बनेंगे तीन रेल पथ

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Nov 2013 01:23 AM (IST)

    दिलीप सिंह, अमेठी: सलोन के लोग अब खुद को अमेठी से दूर नहीं महसूस करेंगे। सलोन को सीधे अमेठी से रेलवे लाइन के द्वारा जोडने की कवायद अंतिम दौर में पहुंच गई है। इतना ही नहीं रायबरेली से तिलोई, बाजार शुकुल व फैजाबाद को जोडने की योजना का शुभारंभ अगले सप्ताह सांसद राहुल गांधी के हाथों होने जा रहा है। रेलवे महकमें के साथ ही राहुल गांधी की टीम भी अमेठी में 13 अरब 31 करोड की लागत से बिछने वाली रेलवे पथ के शुभारंभ को ऐतिहासिक बनाना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहगंज से ऊंचाहार को अमेठी व सलोन के रास्ते जोड़ने की योजना है। इस रूट की कुल लम्बाई 67 किलोमीटर है। इस रेलवे लाइन के निर्माण पर रेल मंत्रालय 380 करोड रूपये खर्च कर सलोन व अमेठी की दूरी को कम करेगा। दूसरी रेलवे लाइन रायबरेली से निकलकर तिलोई के रास्ते अकबरगंज इन्हौना पहुंचेगी। इस रेल खंड की कुल दूरी 47 किमी होगी। इस पर रेल मंत्रालय 296 करोड रूपये खर्च करेगा। वहीं अकबरगंज को अमेठी के बाजार शुकु ल के रास्ते फैजाबाद से जोडा जायेगा। जिसकी कुल दूरी 69 किमी है। इस पर रेल मंत्रालय 655 करोड रूपये खर्च करेगा। इन तीन बडी परियोजनाओं की शुरूआत अगले सप्ताह होगी। राहुल गांधी से जुडे सूत्रों की माने तो पार्टी उपाध्यक्ष तीनों योजनाओं की शुरूआत अगले सप्ताह 25-26 नवंबर को करेंगे। इन तीनों रेलवे लाइनों के निर्माण के बाद अमेठी संसदीय क्षेत्र का हर ब्लाक रेलवे रूट पर होगा।

    अगले सप्ताह से चलेगी डेमू व मेमू

    लखनऊ-प्रतापगढ़ वाया रायबरेली-अमेठी के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन अगले सप्ताह किसी दिन शुभारंभ हो सकता है। इस ट्रेन के चलने से लोगो को काफी राहत मिलेगी। काफी दिनों से लोगो को इस ट्रेन का इंतजार था। दैनिक यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी सहुलियत देगी। वहीं मेमू लखनऊ-सुल्तानपुर वाया जगदीशपुर होते हुए चलेगी। सूत्रों की माने तो इन दोनो ट्रेनों का शुभारंभ भी सांसद राहुल गांधी के हाथों होगा।

    जल्द मिलेंगी सौगात

    अमेठी सांसद राहुल गांधी जल्द ही अमेठी में अपनों के बीच रेलवे की तीन बड़ी परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। वह अगले सप्ताह किसी भी दिन आ सकते है।

    चंद्रकांत दुबे

    प्रतिनिधि,सांसद राहुल गांधी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर