पंजाब मेल के इंजन में नीलगाय फंसी, टला हादसा
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल के इंजन में टकराकर एक नीलगाय फंस गई
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल के इंजन में टकराकर एक नीलगाय फंस गई। जिससे ब्रेक जाम हो गया, शुक्र रहा कि गाड़ी सकुशल चमरौरा नदी के पुल पर खड़ी हो गई। जिससे यात्रियों पर आया खतरा टल गया।
हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 13005 पंजाब मेल दोपहर 12.23 बजे चिलबिला स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुई। ट्रेन कुछ दूर चली थी कि ट्रैक पार करते समय नीलगाय इंजन में फंस गई। कुछ दूर तक नीलगाय घिसटती गई। चमरौरा नदी के पुल पर बिछाए गए टीन चादर में फंसने के बाद ट्रेन का हौज पाइप खुल गया और एक झटके के साथ ट्रेन पुल पर खड़ी हो गई। अचानक झटका लगने से ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए। बाहर झांका तो देखा कि ट्रेन नदी के पुल पर खड़ी है।
फौरन चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने प्रतापगढ़ के स्टेशन अधीक्षक को अवगत कराया। फौरन यहां से कैरेज एंड वैगेन के कर्मचारी और पीडब्ल्यूआइ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। इन कर्मचारियों ने किसी तरह इंजन में फंसी नीलगाय को निकाला। तब कहीं जाकर पौने तीन घंटे बाद यानी 3.10 बजे ट्रेन रवाना हो सकी। इस दौरान वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग बाधित होने से वाराणसी से देहरादून जाने वाली 14265 अप जनता एक्सप्रेस चिलबिला स्टेशन, देहरादून से वाराणसी जाने वाली 14266 डाउन जनता एक्सप्रेस व अमृतसर से हावड़ा जाने वाली 13006 डाउन पंजाब मेल अंतू स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन मिश्र ने बताया कि चिलबिला से पंजाब मेल के रवाना होने पर इंजन में नीलगाय फंस गई थी। पुल पर पहुंचने पर हौजपाइप खुल जाने से ब्रेक जाम हो गया और ट्रेन खड़ी हो गई। इससे अन्य तीन ट्रेनें प्रभावित हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।