Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आज से निरस्त रहेगी जनता, हरिद्वार एक्सप्रेस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 11:02 PM (IST)

    प्रतापगढ़ : कोहरे के मद्देनजर जनता एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस शुक्रवार से पूरे फरवरी माह तक के लि

    प्रतापगढ़ : कोहरे के मद्देनजर जनता एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस शुक्रवार से पूरे फरवरी माह तक के लिए निरस्त रहेगी। इसके अलावा हफ्ते में दो दिन पंजाब मेल, पद्मावत एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस और हफ्ते में एक दिन दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरा भले ही नहीं पड़ रहा है, लेकिन कोहरे का बहाना बना कर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित किया जा रहा है। रोजाना दोपहर पौने बारह बजे वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस 8 जनवरी से 29 फरवरी तक, 11.52 बजे देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 9 जनवरी से 1 मार्च तक, हफ्ते में तीन दिन इलाहाबाद से हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस 8 जनवरी से 29 फरवरी तक, भोर में हरिद्वार से इलाहाबाद जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस 9 जनवरी से 1 मार्च तक निरस्त रहेगी। 8 जनवरी से 29 फरवरी के दौरान हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल मंगलवार, शुक्रवार, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल बृहस्पतिवार, रविवार को निरस्त रहेगी। इलाहाबाद फैजाबाद सरयू एक्सप्रेस बुधवार, शनिवार, फैजाबाद इलाहाबाद सरयू एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार को निरस्त रहेगी। पद्मावत एक्सप्रेस बृहस्पतिवार, रविवार को नहीं चलेगी।

    रोजाना भोर में प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार, रात में कानपुर से प्रतापगढ़ आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेगी। रायबरेली जौनपुर एक्सप्रेस, जौनपुर रायबरेली एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार, लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार, वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार, वाराणसी-दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मंगलवार, दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बृहस्पतिवार, प्रयाग बरेली पैसेंजर मंगलवार, शनिवार, बरेली प्रयाग पैसेंजर सोमवार, शुक्रवार को नहीं चलेगी। रविवार को छोड़ कर अन्य दिनों में चलने वाली वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस, लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी। स्टेशन अधीक्षक प्रतापगढ़ केएन शर्मा का कहना है कि कोहरे के कारण दो जोड़ी ट्रेने निरस्त कर दी गई है। जबकि कई ट्रेनों को हफ्ते में एक दिन, दो दिन निरस्त किया जा रहा है।