Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं मिल पा रहा हाल्ट का लाभ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Jun 2014 08:56 PM (IST)

    पट्टी, प्रतापगढ़ : पट्टी क्षेत्र के नीमा गोपालपुर में बनाए गए नए रेलवे हाल्ट पर केवल एक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव हो रहा है। अन्य गाड़ियों का ठहराव यहां न होने से लोगों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने रेल विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नीमा हाल्ट पर अन्य ट्रेनों के ठहराव किए जाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखा जाए तो अभी तक पट्टी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी रेलवे स्टेशन न होने के कारण क्षेत्र के क्षेत्र के पूरा, ढ़कवा, दाउतपुर, गोपालपुर, देवसरा, भीखमपुर, कोपा, गौरामाफी, सोनपुरा, अमरगढ़, पहलमापुर, बैजलपुर, पूरेधनी, कोटिया, रमगढ़ा, बिनैका, दियावां, बिझला, शैलखा सहित सैकड़ों गांव के लोगों को ट्रेन सुविधाओं के लिए कोईरीपुर या हरपालगंज रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था। इन स्टेशनों की दूरी अधिक होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी।

    बीते15 फरवरी को रेल विभाग द्वारा यहां हाल्ट को शुरू कर दिया गया और यहां पर सुबह सुल्तानपुर से बनारस व बनारस से सुल्तानपुर के लिए 54263 व 54264 ट्रेन का संचालन शुरू करा दिया गया। इसी तरह शाम को भी हाल्ट पर सुल्तानपुर से बनारस जाने वाली 54266 व बनारस से सुल्तानपुर जाने वाली 54265 ट्रेन का ठहराव कर दिया गया। इससे लोगों को सुल्तानपुर एवं बनारस की ओर जाने के लिए लाभ तो मिल रहा है, लेकिन लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर चलने वाल अन्य पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव भी किया जाए, जिससे लोगों को सहूलियत हो सके। लोगों का यह भी कहना है कि हाल्ट पर पेयजल व प्रसाधन के सुविधाओं का अभाव है। इसके लिए रेल विभाग द्वारा अवश्य कदम उठाए जाने चाहिए।

    क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कुमार सिंह पिंटू, बलराम मौर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सभापति यादव, डा. सभाजीत सिंह, डा. अशोक कुमार सिंह, रामलवट यादव, रामसिंह यादव, लालजी यादव, रामबहादुर यादव, सूर्य नारायण, अजय कुमार सहित तमाम लोगों ने रेल विभाग से जन सुविधाओं को बढ़ाने एवं अन्य ट्रेनों के ठहराव कराए जाने की मांग की है।