Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद राजा अभय प्रताप का निधन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2013 08:00 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    आज साढ़े दस बजे कटरा टैंक पर होगी अंत्येष्टि

    प्रतापगढ़ : जिले के पूर्व सांसद राजा अभय प्रताप सिंह का बुधवार की शाम जयपुर में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे। उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

    बड़े राजा के नाम से मशहूर राजा अभय प्रताप सिंह राजा अजीत प्रताप सिंह के इकलौते बेटे थे। उनका जन्म सात दिसंबर वर्ष 1936 में हुआ था। वर्ष 1991 से 1996 तक वे प्रतापगढ़ के सांसद रहे। इसके पूर्व वे दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे। पिछले तीन माह से वे बीमार चल रहे थे। बुधवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे जयपुर में अपने दामाद के घर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निकटस्थ सूत्रों के अनुसार बड़े राजा का शव प्रतापगढ़ लाया जा रहा है। गुरुवार को सुबह पांच बजे यहां पहुंचेगा। दिन में लगभग साढ़े दस बजे कटरा टैंक पर उनकी अंत्येष्टि होगी। उनके पुत्र राजा अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी अंत्येष्टि में कई सियासी दिग्गज और नामचीन लोग सहभागिता करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर