Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय जाति व निवास प्रमाण पत्रों में हो रहा फर्जीवाड़ा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 11 Jul 2013 04:49 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    सत्यापन के लिए आए प्रमाण पत्रों से हुआ खुलासा

    राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की नहीं लगी थी रिपोर्ट

    लालगंज, प्रतापगढ़ : इन दिनों लालगंज तहसील क्षेत्र से जारी आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया है। यह जानकारी जब सत्यापन के दौरान राजस्व अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। बताया गया कि तहसील क्षेत्र के सैकड़ों राजस्व गांवों के लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए जहां न्याय पंचायत स्तर पर सहज जनसेवा केंद्रों से आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के जारी होने के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं सत्यापन के लिए आए सैकड़ों प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा सामने आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि देश के कई राज्यों में नवयुवक नौकरी की तलाश में गए हैं। संबंधित संस्था द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने वाले तहसीलों में सत्यापन के लिए भेजे गए हैं। सत्यापन अधिकारी ने जब प्रमाण पत्रों की हकीकत खंगाली तो देखा कि सैकड़ों प्रमाण पत्र पर राजस्व लेखपालों के हस्ताक्षर ही नहीं थे और रिपोर्ट भी उसके द्वारा जारी नहीं की गई थी। जब इस बात की जानकारी सत्यापनकर्ता ने एसडीएम व तहसीलदार को दी, तो वे भौचक हो गए। आनन-फानन में लेखपालों को बुलाया गया और जानकारी मांगी गई तो फर्जीप्रमाण पत्र धारकों का पता ही गांव में नहीं चला।

    एक निजी कर्मी भी फर्जीवाड़ा में शामिल

    लालगंज : स्थानीय तहसील में एक निजी कर्मी कई माह से इस गोरखधंधे में लगा हुआ है। चर्चाओं पर गौर करें, तो उसके पास एसडीएम व तहसीलदार के हस्ताक्षर पेन ड्राइव में मौजूद हैं। यही कारण है कि फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का गोरखधंधा यहां फलफूल रहा है।

    --------

    फर्जी प्रमाणपत्रों के जारी होने की जानकारी मिली है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    जयनाथ सिंह

    एसडीएम लालगंज

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर