साफ सफाई और सुरक्षा के लिए लगे अतिरिक्त कर्मचारी
पीलीभीत: मां पूर्णागिरि मेले के लिए रेलवे ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और साफ सफाई का स्टाफ बढ़ा दिया है।
बरेली सिटी और बरेली जंक्शन के बीच अमान-परिवर्तन को लेकर चल रही प्रक्रिया के बीच पीलीभीत जंक्शन को ही अबकी बार अहम प्वाइंट बनाया गया है। यहां से टनकपुर को ट्रेनें जाती हैं। इस रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के 11 और राजकीय रेलवे पुलिस के 19 सिपाही व दो एसआइ बढ़ाए गए हैं। साफ सफाई के लिए छह से अधिक सात सफाई कर्मी भी लगाए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल के 11 जवानों की टुकड़ी को अतिरिक्त पोस्ट टनकपुर के लिए भेजा गया है। वहीं जीआरपी के अतिरिक्त सिपाहियों की गारद को यहां रुटीन निरीक्षण और अन्य चेकिंग कार्यो में लगाया गया है। जंक्शन पर साफ सफाई के लिए मैकेनाइज्ड क्लिीनिंग की व्यवस्था थी। पर यह व्यवस्था अमल में नहीं आने की वजह से अब यहां अतिरिक्त सात सफाई कर्मी भेजे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।