खाता खुलवाने को लेकर हंगामा
पीलीभीत, बीसलपुर : बैंक आफ इण्डिया शाखा में प्रधानमंत्री जन धन जमा योजना के अंतर्गत बचत खाता खुलवाने को लेकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पहले खाते खुलवाने को लेकर बैंक गेट पर जमकर हंगामा किया। जिसके कारण बैंक कर्मियों ने अपना कामकाज बंद कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करने वालों को खदेड़ दिया तथा चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री जन धन जमा योजना के तहत शहर की बैंक शाखाओं में लोगों के शून्य बैलेंस पर बचत खाते खोले जा रहे है। खाते खुलवाए जाने के लिए बाहर पत्थर चौराहे के पास स्थित बैंक आफ इण्डिया शाखा के गेट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। भीड़ में अधिकांश लोग लाइन में लगने के बजाय पहले खाते खोले जाने हेतु फार्म मांगने लगे। भीड़ द्वारा उद्यम काटने पर बैंक कर्मियों ने अपना कामकाज बंद कर दिया। शाखा प्रबंधक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों को खदेड़ दिया तथा चार लोगों को हिरासत में ले लिया। खबर लिखे जाने तक पकड़े गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करने के पुष्टि नही की। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक शाखा में इस योजना के तहत सौ लोगों के बचत खाते खोले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।