Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ दिनों का कार्यकाल निराशाजनक : अखलाक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 03 Sep 2014 12:20 AM (IST)

    पीलीभीत : कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अखलाक अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार अपने सौ दिनों में जनता में कोई उम्मीद नहीं जगा सकी है।

    गांधी प्रेक्षागृह में मंगलवार अपराह्न हुए स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अभी तक कोई नया काम नहीं किया बल्कि कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई योजनाओं को अपनी सरकार के नाम से प्रचारित कर झूठी वाहवाही लूट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता अल्पसंख्यकों के बारे में बेतुके बयान देकर अपनी सांप्रदायिक मानसिकता को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस की नई शहर अध्यक्ष वसुंधरा सुरभि ने शहर में संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा। समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, पूर्व शहर अध्यक्ष सैयद तौकीर अहमद, जगदीश चंद्र जौहरी, अनिल अरोरा, नत्थू लाल शर्मा, फहीम अंसारी, नईम खां, सुशीला आर्या समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके उपरांत स्टेडियम से गौहनिया चौराहा तक कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। प्रशासन के अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें