Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉक ही गंदा, तो कैसे साफ हों गांव

    पीलीभीत : देश भर में स्वच्छता को लेकर अभियान चल रहा है पर इसकी धमक शायद ब्लॉक तक नहीं पहुंच सकी है।

    By Edited By: Updated: Mon, 06 Oct 2014 11:06 PM (IST)

    पीलीभीत : देश भर में स्वच्छता को लेकर अभियान चल रहा है पर इसकी धमक शायद ब्लॉक तक नहीं पहुंच सकी है। बड़े अधिकारियों के आवासों के पास ही सर्वाधिक गंदगी है। अफसर हर रोज यह सब देखते हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों व निजी संस्थाओं ने भी शपथ लेकर स्वच्छ भारत का संकल्प लिया लेकिन इसका असर यहां नहीं दिख रहा है। अब तक ब्लॉक साफ सुथरा नहीं किया जा सका है। ब्लॉक क्षेत्र के 495 गांवों की सफाई का जिम्मा उठाने वाले ब्लॉक पूरनपुर में इतनी गंदगी है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे। मुख्य मार्ग से ब्लॉक में प्रवेश करते ही सीसी रोड पर एसडीएम, सीओ आवास के सामने गंदगी भरी हुई है। जब हल्की बरसात होती है तो यह रोड नाले में तब्दील हो जाता है। कीचड़ तो महीनों नहीं सूख पाता। यहां नाली न होना सबसे बड़ी समस्या है। थोड़ा आगे बढ़े तो ब्लॉक प्रमुख ममता भारती का कार्यालय आता है। इसके सामने भी बरसात का पानी एकत्र हो जाता है। जो मच्छरों के बढ़ने में सहायक हो रहा है। बाउंड्री के किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। ब्लॉक कार्यालय में उत्तर-पूर्व कोने पर खंड विकास अधिकारी रामायण सिंह का आवास है। बीडीओ के न रहने के कारण आवास के सामने गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। कर्मचारियों के आवास भी गंदगी से अछूते नहीं हैं। कोई भी सफाईकर्मी या चौकीदार यहां तैनात नहीं है। इसके चलते सफाई कार्य भी नहीं हो पाता। एसडीएम, सीओ कार्यालय के सामने हर रोज तमामा वीआईपी आते हैं लेकिन यहां बने शौचालय के आसपास काफी अधिक कूड़ा कचरा इस बात की गवाही दे रहा कि सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ब्लॉक के पास में ही स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सुपरवाइजरों ने झाडू पकड़कर फोटो तो खिंचवा लिया लेकिन सफाई नाममात्र को भी नहीं कराई गई। तमाम झाड़ियां, कूड़ा-कचरा व गंदगी अफसरों की मानसिकता बयां कर रही है। आवश्यकता इस बात की है कि दूसरों को उपदेश देने के बजाय पहले खुद अमल करें, तभी गंदगी दूर हो सकती है।

    इन्सेट-

    स्वच्छता अभियान के तहत सभी कार्यालयों की सफाई कराई जानी चाहिए। अगर ब्लॉक में गंदगी है तो मैं स्वयं निरीक्षण करके विशेष अभियान चलवाऊंगा। गंदगी मिलने पर कार्यालय के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लिखा जाएगा।

    संजय कुमार

    एसडीएम, पूरनपुर

    इन्सेट

    एसडीएम सीओ आवास के पास सीसी रोड नया है। उसे तुड़वाकर बनवाने में सवाल उठेंगे। ब्लॉक में सफाई कराने के लिए गांवों से सफाई कर्मचारियों को एकदिन बुलाकर अभियान चलाया जाएगा।

    रामायण सिंह

    खंड विकास अधिकारी पूरनपुर