Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी मिल बंद होने का ब्योरा तलब

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2014 11:19 PM (IST)

    जासं, पीलीभीत : पूरनपुर स्थित सहकारी चीनी मिल तकनीकी कारणों से कब-कब बंद हुई। इसका पूरा ब्योरा जिला गन्ना अधिकारी ने प्रधान प्रबंधक से मांगा है। ब्योरा मिलने के बाद मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते जिलाधिकारी ओम नारायण सिंह ने सभी चीनी मिलों के प्रबंधकों की बैठक लेकर गन्ना पेराई एवं मूल्य भुगतान की समीक्षा की थी। इसी दौरान डीएम ने कहा कि पूरनपुर की सहकारी चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने के बाद से बार-बार तकनीकी खराबी की वजह से बंद हो रही है। इसकी जांच होनी चाहिए कि कितनी बार मिल बंद हुई और मशीनों की मरम्मत पर कितनी धनराशि खर्च की गई। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले में सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर जांच कराने की संस्तुति की जाए। इसी परिप्रेक्ष्य में डीसीओ ओमप्रकाश सिंह ने पूरनपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है कि पेराई सत्र शुरू होने से लेकर अब तक कितनी बार किन-किन तकनीकी कारणों से चीनी मिल बंद हुई है। इसका पूरा ब्योरा कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि ब्योरा प्राप्त हो जाने के बाद रिपोर्ट तैयार करके सहकारी चीनी मिल संघ को पत्र भेजकर जांच कराने की संस्तुति की जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर