Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती ट्रेन से 12 वर्षीय मासूम लापता

    By Edited By:
    Updated: Sun, 07 Sep 2014 09:53 PM (IST)

    पीलीभीत : परिजनों के साथ जाने की जिद कर रहा बारह वर्षीय बालक परिजनों के निकलते ही उनके पीछे पीछे निकल गया। परिजन ट्रेन में बैठकर बरेली गए तो बालक भी ट्रेन में सवार हो गया। पर बालक परिजनों के पास न जाकर ट्रेन में भटक गया। जब घर से बालक के गायब होने की खबर परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शाही स्टेशन पर बालक को घूमते हुए देखा। इस मामले की तहरीर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस को दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सरौरी निवासी वीरेन्द्र कुमार का बारह वर्षीय पुत्र यशपाल रविवार सुबह दस बजे घर से निकला। यशपाल के भाई नंदराम के मुताबिक उसके मां और पिता बरेली गए थे। उन्हीें के पीछे पीछे यशपाल भी चला गया। ट्रेन में भी वह संभवत: बैठ गया। पर ट्रेन में वह गायब हो गया। जब परिजन उसको ढूंढने के लिए शाही रेलवे स्टेशन गए तो पता चला कि वह शाही पर घूम रहा था। इसके बाद ट्रेन में बैठ गया। इसके बाद परिजनों ने बालक की तलाश में काफी छानबीन की पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। बालक के भाई नंदराम ने जीआरपी, आरपीएफ और जहानाबाद पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दे दी है।