Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार बदला मौसम का मिजाज

    By Edited By:
    Updated: Thu, 15 May 2014 02:34 PM (IST)

    Hero Image

    पीलीभीत : सुबह आसमान काली घटाओं से घिरा रहा। चंद मिनटों तक हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम खुशनुमा हो गया। प्रात: दस बजे के बाद चटख धूप खिलते ही तपिश बढ़ने लगी।

    बुधवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री तथा न्यूनतम 23.1 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह का मौसम कुछ इस तरह सुहाना था कि काली घटाएं पूरे आसमान मे छाई हुई थी। इस दौरान हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे लोगों लगा कि आज मौसम काफी अच्छा रहेगा। प्रात: दस बजे से बादल छंटने लगे और तेज धूप खिल उठी। वातावरण में तपिश बढ़ने लगी। दोपहर में तो ऐसा लगने लगा कि जैसे सूरज आग बरसाने लगा है। सुबह के वक्त खुशनुमा मौसम में बच्चे पब्लिक स्कूलों में पहुंचे लेकिन छुंट्टी के बाद उन्हें पसीना बहाते हुए लौटना पड़ा। कई बच्चों को तो सीधी धूप से बचने के लिए छाता लगाकर जाना पड़ा। शाम को सूरज ढलने के बाद गत दिवस की भांति आसमान पर फिर बादल छाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें