Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेप के प्रयास में सिपाही व साथी फसा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 29 Aug 2014 11:27 PM (IST)

    पीलीभीत, बीसलपुर: न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक साथी की मदद से सिपाही द्वारा विवाहिता के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    दर्ज रिपोर्ट में क्षेत्र के ग्राम मीरपुर वाहनपुर निवासी ग्रामीण की पत्‍‌नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुर्रा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुरकेश उस पर गलत नियत रखता था। आए दिन उसके साथ अनैतिक संबंध बनाने के लिए घर में घुस आता था। साथ ही अश्लील हरकतें करता था। विगत 7 जून 2014 को प्रार्थी के पति को उस पर दबाब बनाने के लिए पकड़ ले गया। आरोप है कि 8 जून को पांच हजार रूपए सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया। महिला ने आरोप लगाया कि 9 जून को रात्रि 10 बजे के आसपास पति की गैरमौजूदगी में उक्त सिपाही ग्राम मीरपुर निवासी बबलू के साथ घर में घुस आया और उसे चारपाई पर दबोच लिया। आरोप है कि दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए तो सिपाही जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें