Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्साए छात्रों ने फेंके प्रवेश पत्र

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Mar 2014 12:38 AM (IST)

    पीलीभीत : रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से पूर्व उपाधि महाविद्यालय में परीक्षा तैयारियों की पोल खुल गई है। प्रवेश पत्र न मिलने से आक्रोशित व्यक्तिगत छात्रों ने कमरों में रखे प्रवेश पत्रों के बंडल परिसर में लाकर फेंक दिए। अव्यवस्था के बीच पत्तों की तरह फैले प्रवेश पत्रों में अपना-अपना आइ कार्ड ढूंढने के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं घंटों जुटे रहे। भीड़ और छीना छपटी में सैकड़ों प्रवेश पत्र क्षतिग्रस्त भी हुए। इससे गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा काटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को यूएमवी में प्रवेश पत्र लेने के लिए सैकड़ों की तादाद में व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे। कॉलेज में प्रवेश पत्र वितरण की कोई व्यवस्था न होने पर विद्यार्थियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने कमरे रख प्रवेश पत्रों के बंडल बाहर लाकर फेंक दिए। इस दौरान दूर-दराज से आए स्टूडेंट अपना-अपना प्रवेश पत्र पाने की हसरत में घंटों जुटे रहे। प्रवेश पत्र न मिलने और व्यवस्था से नाखुश विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष मुनेंद्र पाल और महासचिव दुर्गेश ने महाविद्यालय के ही कुछ लोगों पर प्रवेश पत्र फेंकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। प्राचार्य डॉ. पीके सिंह ने कहा कि प्रवेश पत्र बाहर फेंके जाने की घटना दुखद है। किसी भी छात्र के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। प्रवेश पत्र सबको मिलेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner