मोबाइल रिपेयरिंग की पूरी हुई फ्री ट्रेनिंग
पीलीभीत : विकास भवन में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बड़ौदा आर-सेटी में मोबाइल रिपेयरिंग के तीस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। समापन के अवसर पर 21 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलंबी बनाने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ विजय कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र और उनके विषय से संबंधित सीडी वितरित की। इससे पहले उन्होंने मोबाइल रिपेयरिंग के पेशे से जुड़े हुए कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेश ब्रहम सिंह ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैंकों से कर्ज दिलाकर स्वरोजगारी बनाया जाएगा। इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड एके रावत, प्रशिक्षक विकास चंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। अंत में संस्थान के निदेशक ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।