Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1524 किसानों को मिलेगा 27 लाख मुआवजा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Jul 2014 10:13 PM (IST)

    पीलीभीत : गेहूं की फसल को ओलावृष्टि से भारी क्षति हुई थी अब कई माह बाद किसानों के आंसू पोंछने को मुआवजा भेजा गया है। दो सहकारी बैंक क्षेत्रों के आधा दर्जन समितियों के 1524 सदस्यों के लिए मुआवजा आया है इसे किसानों के ऋण खाते में ही जमा करने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरनपुर तहसील क्षेत्र के कई दर्जन गांवों में ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई थी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने लखनऊ से आई टीम के साथ क्षति का आंकलन किया था। टीम द्वारा करीब 50 फीसदी से अधिक नुकसान होना बताया था। अब उन किसानों के लिए मुआवजा आया है जिन्होंने सहकारी समितियों से फसली ऋण लिया था। सहकारी बैंक सकरिया क्षेत्र की शिवनगर, रम्पुरा फकीरे और शाहगढ़ एवं माधोटांडा डीसीबी शाखा क्षेत्र की कलीनगर, माधोटांडा, रमनगरा व जमुनियां समिति क्षेत्र के 1524 किसानों के लिए 27 लाख 27 हजार 184 रुपया मुआवजा आ गया है। डीसीबी सकरिया शाखा के प्रबंधक राकेश गुप्ता ने बताया कि मुआवजा राशि सदस्य किसानों के ऋण खातों में ही जमा की जा रही है। असुविधा होने पर किसान समितियों या बैंक शाखाओं में जानकारी ले सकते हैं।

    इंसेट

    वंचित रह गए कर्ज न लेने वाले किसान

    पूरनपुर: यूं तो कर्ज को ठीक नहीं बताया जाता लेकिन अब किसानों को कर्ज लेना भी फायदे का सौदा साबित हो रहा है। गेहूं में ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिला है जिन्होंने समितियों से फसली ऋण लिया था। कर्ज न लेने वाले किसानों को लाभ नहीं दिया गया है। इससे किसानों में रोष है।