Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत-सीतापुर खंड पर नहीं चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 01:45 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत : पीलीभीत-टनकपुर मीटर गेज खंड पर पंद्रह मई से मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत : पीलीभीत-टनकपुर मीटर गेज खंड पर पंद्रह मई से मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस वजह से पीलीभीत-सीतापुर रेल खंड पर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकेगा। इस संबंध में रेल अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी है, जिससे यात्रियों को बेहतर ट्रेन सुविधा दी जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से रेल अफसरों को आदेश भेजा जा चुका है, जिसमें पीलीभीत-टनकपुर मीटर गेज रूट 15 मई से मेगा ब्लॉक लेने की बात कही गई। इस रूट पर पुल-पुलियों का काम पूरा हो चुका है। स्टेशन के प्लेटफार्म बनकर तैयार हो चुके हैं। रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस वजह से एमएसटी बननी बंद हो गई। टनकपुर रूट पर मेगा ब्लॉक होने के बाद पीलीभीत-सीतापुर तक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। एक्सप्रेस ट्रेनों को आय कम होने की वजह से बंद किया जाएगा। रेल अफसरों के मुताबिक, पीलीभीत-सीतापुर रूट पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों को ही चलाया जाएगा। प्रत्येक स्टेशन से यात्रियों को ट्रेन सुविधा का लाभ दिया जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेन से सभी यात्रियों को सुविधा नहीं मिल सकेगी। वर्तमान समय में नैनीताल एक्सप्रेस, रुहेलखंड एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें संचालित हो रही हैं। एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होने से खर्च नहीं निकलेगा।