Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मसार हुई खाकी, सिपाहियों ने पब में युवतियों के साथ की अश्लील हरकत

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 03:28 PM (IST)

    कोतवाली सेक्टर 20 में तैनात कुछ सिपाही भी पब में दबंगई दिखाते हुए सादे कपड़े में घुस गए। पहले उन्होंने जमकर शराब पी। फिर पब में डांस कर रही युवतियों स ...और पढ़ें

    Hero Image

    नोएडा [ललित विजय]। दिल्ली-एनसीआर के एक नामी पब में नववर्ष के जश्न के दौरान पुलिस वालों ने युवतियों का यौन शोषण किया। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले तीन युवतियों ने इसकी शिकायत पब के मैनेजर से की। मैनेजर ने पुलिस कर्मियों का विरोध किया। इसपर मैनेजर को देख लेने की धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनेजर ने घटना की शिकायत अधिकारियों से की। इसके बाद सिपाही पब से भाग गए। रविवार को इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई। सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बजाए सिर्फ एक सिपाही को लाइन हाजिर कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

    पब सेक्टर-18 स्थित सेंटर स्टेज मॉल में है। शनिवार रात इस पब में नववर्ष की पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने दिल्ली-एनसीआर के लिए कई युवतियां आई थीं। कोतवाली सेक्टर 20 में तैनात कुछ सिपाही भी पब में दबंगई दिखाते हुए सादे कपड़े में घुस गए। पहले उन्होंने जमकर शराब पी। फिर पब में डांस कर रही युवतियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी।

    तिहाड़ की कहानी, 5 साल पहले ही कैशलेस हो गई थी जेल

    मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली तीन युवतियों से सिपाहियों ने छेड़छाड़ की। बचने के लिए युवतियों ने डांस का स्थान बदल दिया। सिपाही इसके बाद भी नहीं माने। वह फिर युवतियों के पास पहुंच गए। साथ ही शारीरिक छेड़छाड़ करने लगे।

    तीनों युवतियां डांस फ्लोर से भागकर पब मैनेजर गुरदीप सिंह के पास पहुंचीं। गुरदीप सिंह ने सिपाहियों की करतूत का विरोध किया। उन्हें पब से जाने को कहा। इसपर सिपाहियों ने गुरदीप को जमकर धमकाया और देख लेने की बात कही। गुरदीप ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जहां से फटकार लगने से बाद सिपाही पब से चले गए।

    दिल्ली की शिक्षिका से होटल में दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

    मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवतियों ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की। अगर वह लिखित शिकायत करेंगी तो सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पब में युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले सिपाहियों को निश्चित तौर पर निलंबित किया जाएगा।