केंद्र ने नहीं दिया मौका,इसलिए हट रहे राजन: स्वामी
जागरण संवाददाता, नोएडा : भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को एक बार फिर रि
जागरण संवाददाता, नोएडा :
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को एक बार फिर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रघुराम राजन को दूसरा मौका नहीं दिया, इसलिए वह अपने पद से हट रहे हैं। इससे पहले रघुराम राजन ने दूसरे कार्यकाल के लिए खुद ही मना कर दिया था।
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने आए सुब्रमण्यम स्वामी से जब यह पूछा गया कि अब आरबीआइ का अगला गवर्नर कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार के हाथ में है। अब सरकार को तय करना है कि वह किसे नियुक्त करती है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में जनता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था और एकता दिखाई थी, उसी एकता की जरूरत आने वाले चुनाव में भी दिखाने की जरूरत है। सभी ¨हदुओं को एकजुट होकर मतदान करना चाहिए। ¨हदू समाज के संगठित होने से राष्ट्र खुद-ब-खुद मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भारत पर कई वर्षो तक विभिन्न धर्मो के लोगों ने राज किया, पर खास बात यह है कि देश में अभी भी तकरीबन 80 फीसद ¨हदू हैं। इसकी वजह यह है कि ¨हदुओं ने झुकना नहीं सीखा और हर परिस्थिति से संघर्ष किया। इस लड़ाई को लड़ने की प्रेरणा हमें अपने गुरुओं से मिली। जिन्होंने देश में धर्म की रोशनी कभी कम नहीं होने दी। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देश को आजाद हुए कई वर्ष हो गए हैं, पर अभी भी नेताओं ने देश को जाति-धर्म और सेक्युलरिज्म के नाम पर बांट रखा है। वहीं कार्यक्रम में सांसद स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि वर्तमान में देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। ऐसे में सभी युवाओं को आगे आना चाहिए और आदर्श समाज की संरचना के लिए कार्य करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।