आप का जनलोकपाल महाजोकपाल जैसा है : प्रशांत भूषण
जागरण संवाददाता, नोएडा: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार
जागरण संवाददाता, नोएडा:
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) का जनलोकपाल बिल महाजोकपाल जैसा है। पार्टी ने इसे अपनी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। उन्होंने कहा कि पहले जिस जनलोकपाल बिल की परिकल्पना की गई थी, यह विधेयक उसके आसपास भी नहीं ठहरता है।
सेक्टर-14 स्थित अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि आप ने जिस जनलोकपाल बिल को तैयार किया है उसे लेकर लोगों से सलाह नहीं ली गई। यह जनलोकपाल बिल सरकारी लोकपाल से भी बदतर है, क्योंकि यह अपने मूल सिद्धांतों से भटक गया है। प्रेस वार्ता में प्रशांत भूषण ने जनलोकपाल विधेयक के कुछ प्रावधान भी पढ़े। आरोप लगाया कि आप ने जानबूझकर टकराव को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों को विधेयक के दायरे में रखा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सवाल किया जाना पसंद नहीं है, इसी वजह से जनलोकपाल बिल का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया। केजरीवाल की एक मजबूत लोकपाल बनाने की मंशा कभी थी ही नहीं। प्रशांत भूषण ने बिल में लोकपाल की नियुक्ति और हटाने की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़ा किया। वार्ता में आप के असंतुष्ट विधायक पंकज पुष्कर भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी का सदस्य होने की वजह से ही उन्हें मुश्किल से जनलोकपाल विधेयक की प्रति मिल पाई। वार्ता में पूर्व कानून मंत्री और आप के संस्थापक सदस्यों में से एक शांतिभूषण भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।